FEATUREDLatestमध्यप्रदेश

Khiladi Protsahan: श्रमिको ने दिखाई खेलों में प्रतिभा तो मिलेंगे ₹ 10 हजार, जानिए आवेदन का तरीका

Khiladi Protsahan Rashi Yojana: मध्यप्रदेश सरकार अब श्रमिकों को खेलों में आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही है। ऐसे लोगों को अब 10 हजार रू प्रोत्‍साहन राशि मिलेगी। आगे हम बताते हैं इसके लिए कैसे  आवेदन करना होगा।

मध्‍य प्रदेश में खेलों को बढ़ाने के लिए शिवराज सरकार लगातार प्रयास कर रही है। खेल एवं युवा कल्‍याण विभाग कई योजनाएं भी संचालित कर रहा है। खेल में हर वर्ग आगे आए इसको लेकर भी शिवराज सरकार लगातार प्रयासरत है। वहीं अब श्रमिक परिवारों को भी खेलों के प्रति प्रोत्‍साहित करने के लिए भी सरकार एक योजना चला रही है।

क्‍या है योजना?

श्रमिकों और उनके परिजनों को खेलों के प्रति प्रोत्‍साहित करने और उनका हुनर मैदान तक लाने के लिए शिवराज सरकार द्वारा ‘खिलाड़ी प्रोत्‍सा‍हन योजना’ चलाई जा रही है। इस योजना के तहत भवन एवं अन्‍य संनिर्माण कर्मकार कल्‍याण मंडल और अन्‍य स्‍तर पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में जिला, संभाग अथवा राज्‍य स्‍तर में चयनित होने वाले पंजीकृत निर्माण श्रमिक अथवा उसके परिवार के सदस्‍य को 10 हजार रुपये तक की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।

क्‍या है योजना का उद्देश्‍य?

मध्‍य प्रदेश में श्रमिकों को खेलों के प्रति प्रोत्‍साहित करने के लिए सरकार ‘खिलाड़ी प्रोत्‍सा‍हन योजना’ चला रही है। जिसमें विभिन्‍न स्‍तर पर खेल प्रतियोगिता जीतने वाले श्रमिक खिलाड़ियों को सरकार द्वारा प्रोत्‍साहन राशि दी जाती है।

किन्‍हे मिलेगा लाभ?

वैध परिचय-पत्र धारी निर्माण श्रमिक और उनके परिवार के सदस्य को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

कितनी राशि दी जाती है?

खिलाड़ियों को दो अलग-अलग श्रेणियों में प्रोत्‍साहन राशि दी जाती है।जिला/संभागीय/राज्य स्तर खेल में चयनित होने पर (श्रेणी ए) मंंडल द्वारा जिला/संभागीय/राज्य स्तर खेल में चयनित होने पर (श्रेणी बी)

  • जिला स्तर 10,000/- 5,000/-
  • संभाग स्तर 25,000/- 15,000/-
  • राज्य स्तर पर 50,000/- 30,000/-
  • कहां करें आवेदन?
  • मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत
  • आयुक्त/मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगरीय निकाय
  • क्‍या दस्‍तावेज देना होंगे?
  • निर्धारित प्रारूप में आवेदन-पत्र
  • पंजीयन कार्ड की प्रति
  • खेल संस्‍था के माध्‍यम से पुलिस अधिक्षक और जिला
  • क्रीडा अधिकारी द्वारा दिया गया प्रमाण-पत्र
  • आनलाइन आवेदन और अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्‍लीक करें

Back to top button