PoliticskatniLatestमध्यप्रदेश

Khajuraho Lok Sabha Seat भाजपा सड़क पर बहा रही पसीना, INDi गठबंधन व्हाट्सएप पर!

Khajuraho Lok Sabha Seat भाजपा सड़क पर बहा रही पसीना, INDi गठबंधन व्हाट्सएप पर!

Khajuraho Lok Sabha Seat लोकसभा की खजुराहो सीट पर भाजपा आखिर क्यों पसीना बहा रही है। BJP तो पीएम मोदी सहित और भी स्टार नेताओं को लाने की कोशिश भी कर रही है जबकि इस सीट पर अब जनता भी कहने लगी है कि मुकाबला लगभग एकतरफा होता जा रहा है। दूसरी तरफ विपक्ष मतलब india गठबंधन व्हाट्सएप पर सुबह से पसीना बहा कर खुद की चुनाव में उपस्थिति का अहसास कराने जुटी है।

IMG 20240416 WA0027

किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेने रणनीति

दरअसल बीजेपी की रणनीति किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेने की पहले से ही रही है। पंचायत से लेकर संसद तक वह चुनाव को एक ही तराजू में रखती है। कैडर बेस पार्टी के कैडर को हर वक्त यह अहसास होना चाहिए कि वह एक प्रमुख राजनीतिक दल के कार्यकर्ता हैं लिहाजा खजुराहो में जब कांग्रेस सपा चुनावी मैदान से बाहर है तब भी पार्टी के विधायक, जिलाध्यक्ष समेत तमाम पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी के साथ पसीना बहा रहे हैं।

सुबह 8 बजे से शहर में जनसम्पर्क

शहर की बात करें तो सुबह 8 बजे से शहर में जनसम्पर्क शुरू होता है जो दोपहर एक घण्टे विश्राम के बाद सायं 4 बजे से फिर शुरू हो जाता है। अब तक कटनी के 25 वार्डों में बीजेपी विधायक की अगुवाई संगठन के मार्गदर्शन के साथ निकल पड़ते हैं।

शाह की सभा मे संजय की जबर्दस्त मेहनत

IMG 20240411 WA0069 scaled

वहीं विजयराघवगढ़ के बरही में अमित शाह की सभा मे यहां के क्षेत्रीय विधायक संजय पाठक ने जिस कदर मेहनत की ऐसा लगा जैसे मानों खजुराहो में ही प्रदेश का सबसे ज्यादा कांटे का मुकाबला है।

पसीना बहा रहे विधायक जिलाध्यक्ष समेत पदाधिकारी, मोदी को लाने की तैयारी

इस बारे में कटनी विधायक संदीप जायसवाल आज हाउसिंग बोर्ड में लोगों से आशीर्वाद मांगते नजर आए तो वहीं जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष दीपक सोनी देर रात तक बैठक कर आगामी कार्ययोजना बनाते जुटे फिर जनसंपर्क के लिए निकल पड़े। बात यहीं तक नहीं, अगले 10 दिन भी बीजेपी ताबड़तोड़ प्रचार में जुटने के लिए तैयार है। औऱ तो और बीजेपी पीएम मोदी की सभा कराने के प्रयास में है। इसके अलावा सीएम मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह समेत कई नेताओं के कार्यक्रम भी कटनी खजुराहो लोकसभा में हो सकते हैं।

फारवर्ड ब्लाक प्रत्याशी को समर्थन, चुनाव चिन्ह याद नहीं

उधर विपक्ष का आलम तो यह है कि वह लिखित तौर पर फारवर्ड ब्लाक प्रत्याशी आरबी प्रजापति को इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में स्वीकार जरूर कर चुकी है पर अभी तक कांग्रेस नेताओं को ठीक से फ़ारवर्ड ब्लाक का चुनाव चिन्ह भी नहीं पता।

कार्यकर्ताओं में जोश भरने के मौके को भुना रही बीजेपी

कटनी जिले में शायद यह पहला चुनाव है जिसमे एक व्यक्ति चुनाव लड़ते हुए दिख रहा है। इस बीच कांग्रेस के बड़े नेता का लगातार बीजेपी में आने का सिलसिला जारी है। दरअसल मुकाबले को बीजेपी अब एक शानदार जीत के साथ कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ इवेंट के रूप में बना रही है । अथवा यह कहना अतिश्योक्ति नहीं कि चुनाव लड़ने की कार्यशैली बीजेपी से दूसरे दलों को सीखना चाहिए।

अब बड़े मार्जिन से जीतने की ललक

खजुराहो लोकसभा से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं स्वाभाविक है कि यह सीट बीजेपी को बड़े मार्जिन से जीतने की ललक है। खुद अमित शाह बरही में यह बात बोल चुके कि वीडी की जीत ऐतिहासिक होनी चाहिए। एक और बात यह है कि बीजेपी ही नहीं उसके तमाम अनुषांगिक संगठन भी अपने अपने दायित्व में जुटे हैं 4 चार विस्तारक नजर जमाये हैं तो संगठन के साथ संघ की समन्वय पध्दति छात्र संगठन अभाविप से लेकर तमाम संगठन चुनाव में ओव्हर कॉन्फिडेंस से हट कर जुटे हैं।

indi गठबंधन सहित कांग्रेस फिलहाल व्हाट्सएप में ही दिख रही

विपक्ष मतलब indi गठबंधन की अगुवाई कर रही कांग्रेस फिलहाल व्हाट्सएप में ही दिख रही है। सुबह से शाम तक सोशल मीडिया पर कांग्रेस एक्टिव रहती है । दुनिया भर की पोस्ट खोज कर बीजेपी के खिलाफ प्रचार कर चुनाव प्रचार में अपनी भूमिका पर आत्ममुग्ध हो जाती है। चंद व्हाट्सएप नेताओं से कांग्रेस मोबाइल पर चुनाव शिद्दत के साथ लड़ रही है। उधर सूत्रों की मानें तो बीजेपी के प्रत्याशी वीडी शर्मा कटनी में ही अगले तीन दिन रहने वाले हैं।

Back to top button