Latestराष्ट्रीय

केजरीवाल फिलहाल जेल में रहेंगे, हाईकोर्ट ने जमानत पर फैसला सुरक्षित रखा

केजरीवाल फिलहाल जेल में रहेंगे, हाईकोर्ट ने जमानत पर फैसला सुरक्षित रखा

केजरीवाल फिलहाल जेल में रहेंगे। हाईकोर्ट ने जमानत पर फैसला सुरक्षित रखा है। जबकि सेशन कोर्ट द्वारा दी जमानत पर एक सप्ताह की रोक लगा दी। जमानत का ईडी ने विरोध किया था।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत वाली खुशी पर फिलहाल ब्रेक लग गई है। दिल्ली हाई कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर सुनवाई करते हुए ट्रायल कोर्ट के फैसले पर स्टे लगाते हुए कहा कि 2-3 दिन में फैसला सुनाया जाएगा। गुरुवार शाम राउज एवेन्यू स्थित विशेष अदालत की अवकाशकालीन बेंच ने केजरीवाल को जमानत दी थी।

जस्टिस सुधीर कुमार जैन की अवकाशकालीन बेंच मामले की सुनवाई कर रही थी। कोर्ट ने ईडी की प्राथमिक दलीलें सुनने के बाद मामले पर तुरंत सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने को कहा। कोर्ट ने निचली अदालत से आदेश की कॉपी और फाइल भी मंगवाई। साथ ही सुनवाई पूरी होने तक बेल ऑर्डर पर अमल रोक दी।

Back to top button