katniLatestमध्यप्रदेश

Katni के सेंटपॉल स्कूल को हाईकोर्ट से झटका, 2 छात्रों के निष्कासन को कोर्ट ने बताया गलत

Katni के सेंटपॉल स्कूल को हाईकोर्ट से झटका, 2 छात्रों के निष्कासन को कोर्ट ने बताया गलत

Katni गत वर्ष जुलाई माह में शहर के नामचीन सेंटपॉल स्कूल द्वारा माधव नगर निवासी एक छात्र को बिना किसी वाजिब कारण के स्कूल से निष्कासित कर दिया था। छात्र द्वारा बेवजह निष्कासित किए जाने की शिकायत जब जिला प्रशासन से की गई तो शिक्षा अधिकारी ने स्कूल प्रबंधन को छात्र को दोबारा स्कूल में दाखिला देने के लिए आदेश दिए। लेकिन सेंट पॉल स्कूल ने जिला प्रशासन के आदेश की अवहेलना करते हुए दाखिला देने की बजाय जिला प्रशासन के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी।

सेंट पॉल स्कूल द्वारा दायर की गई याचिका में न्यायालय ने सेंट पॉल स्कूल के खिलाफ फैसला देते हुए जिला प्रशासन के निर्णय को सही और न्याय संगत बताया है।

आपको बता दें कि जुलाई माह में सेंट पॉल स्कूल में पढ़ने वाले कुछ बच्चे पिकनिक स्पॉट घूमने गए थे। जिसको लेकर सेंट पॉल स्कूल के द्वारा बाकी बच्चों को छोड़कर सिर्फ उक्त बच्चे एक अन्य छात्रा को निष्कासित कर दिया गया था। यह मामला जब जिला प्रशासन के समक्ष पहुंचा तब कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा पूरे मामले की जांच कराने के उपरांत निष्कासित किए गए दोनों छात्रों को निर्दोष मानते हुए स्कूल में वापस दाखिला देने के लिए सेंट पॉल स्कूल को आदेश जारी किए गए।

Back to top button