
कटनी। नगर के प्रतिष्ठित नागरिक मोहन सचदेवा (पुत्र स्व. हरूमल सचदेवा) का आज दिनांक 22 अगस्त शुक्रवार को दुःखद निधन हो गया। वे शहर के व्यवसायिक क्षेत्र में सक्रिय और सम्मानित व्यक्ति रहे हैं।
वे फेरुमल एंड ब्रदर्स, उत्तम ट्रेडर्स तथा गोविंद एंड कंपनी से जुड़े हुए थे। स्व. श्री मोहन सचदेवा के परिवार में भाई गोविंद सचदेवा, किशन सचदेवा और सुनील सचदेवा, पुत्र विक्रम, आशीष और अतुल, तथा भतीजे राजेश, नीतेश और शशांक शोक संतप्त हैं।
उनकी अंतिम यात्रा कल दोपहर 2 बजे उनके निवास स्थान पुराने राधास्वामी सत्संग भवन के पास, नई बस्ती, कटनी से निकलकर कटनी मुक्तिधाम पहुंचेगी, उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।