Latest
katni traffic police का मानवीय चेहरा, सड़क दुर्घटना में घायलों को तुरंत भेजा अस्पताल

Accident katni traffic police यातायात पुलिस का एक बार फिर मानवीय चेहरा नजर आया आज सुबह सुबह पीरबाबा बायपास में ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसमे बुजुर्ग दंपति घायल हो गए घटना की सूचना यातायात पुलिस लगी यातायात प्रभारी राहुल पांडेय ने तुरंत हाइवे में लगी इंटरसेप्टर वाहन से घायलों को जिला अस्पताल भेजा जहाँ उनका इलाज जारी घटना बरही निवाशी लक्ष्मी बाई पटेल 55 वर्ष व उसका पति कुंजबिहारी पटेल घायल हुए है।