jabalpurLatestमध्यप्रदेश

Katni Police Raid स्लीमनाबाद के बंधी में शातिर के घर दबिश से हड़कंप, थाना प्रभारी लाइन अटैच

Katni Police Raid कटनी के स्लीमनाबाद के समीप बंधी गांव में आज रात जबलपुर से DIG की विशेष टीम ने स्लीमनाबाद एसडीओपी अखिलेश गौर के नेतृत्व में एक घर मे छापा मारा यहां जुआ संचालन की खबर थी। छापामार कार्यवाही के दौरान कटनी उप पुलिस अधीक्षक मनोज खेड़िया भी मौजूद रहे।

सूत्रों के मुताबिक जिस शातिर बदमाश के यहां विशेष टीम ने छापा मार कार्यवाही की है, उसका नाम कई अपराधिक गतिविधियों में सुर्खियों में रहा है। खास बात यह है कि छापामारी के दौरान शातिर बदमाश के घर से भारी मात्रा में कैश एवं कई आपत्तिजनक वस्तुएं, हथियार सहित अन्य वस्तुएं तथा वन्य जीवों से जुड़ी व शिकार करने की चीजें भी बरामद की गई हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक छापमार कार्यवाही के दौरान यह बात सामने आई की स्लीमनाबाद थाना प्रभारी के द्वारा लापरवाही पूर्वक कार्य किया जा रहा था। स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दहिया की लापरवाही पाए जाने पर उन्हें पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारालाइन अटैच कर दिया गया है।

दरअसल जबलपुर से आई डीआईजी की विशेष टीम ने स्लीमनाबाद के कुख्यात बदमाश वल्लन तिवारी के घर पर देर रात यह करवाई की है। हालांकि इस कार्यवाही के संबंध में अभी तक जिले के किसी भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है।  सूत्रों की माने तो यह कार्यवाही जारी है।

Back to top button