katniLatest

बरही पुलिस ने आचार संहिता में वाहन चैकिंग के दौरान 12 लाख के सोने के जेवर पकड़े

बरही पुलिस ने आचार संहिता में वाहन चैकिंग के दौरान 12 लाख के सोने के जेवर पकड़े

 Police In Action Mode: बरही पुलिस ने आचार संहिता में वाहन चैकिंग के दौरान 12 लाख के सोने के जेवर पकड़े । बरही एवम एस. एस. टी. टीम के द्वारा वाहन चैंकिग के दौरान बुलेरो क्रमांक एम.पी. 19 सी.बी. 7537 को रोककर चैक किया गया तो उसके पास एक काले रंग के रैगजीन के बैग मैं सोने चांदी से बने हुए आभूषण मिले। बिना वैध कागजात के परिवहन करते हुए पकड़ा गया कीमती करीब 1133150 रूपये का सोना चांदी।

पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष डेहरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी महोदय पुलिस विजयराघवगढ  के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी श्री शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में बरही पुलिस के व्दारा आदर्श आचार संहिता के दौरान बरही पुलिस एवम एस. एस. टी . टीम के द्वारा बिना वैध कागजात के परिवहन करते हुए पकड़ा गया भारी मात्रा में सोना चांदी ।

पुलिस अधीक्षक कटनी के व्दारा सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया था कि आचार संहिता के नियमो का कडाई से पालन कराया जाना एवं आवागमन के माध्यम से रुपये पैसो बडी मात्रा में एवं चुनाव प्रचार को प्रभावित करने वाली वस्तुओ का परिवहन होने पर कठोर कार्यवाही की जाये जो वरिष्ट अधिकारियो के निर्देशन पर थाना बरही एवम एस. एस. टी. टीम के द्वारा वाहन चैंकिग के दौरान बुलेरो क्रमांक एम.पी. 19 सी.बी. 7537 को रोककर चैक किया गया तो उसके पास एक काले रंग के रैगजीन के बैग मैं सोने चांदी से बने हुए आभूषण मिले जिसे निकालकर चैक किया गया तो चांदी से बने आभूषण कुल 6671 gm जिसकी कीमत कुल 466900 /एवम सोने से बने आभूषण कुल 92gm जिसकी कीमत कुल 666250/ कुल कीमती 1133150/ मिले जिसके संबंध में पूछतांछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम राकेश सोनी पिता स्व. अयोध्या प्रसाद सोनी निवासी पोडिया थाना इंदवार जिला उमरिया हाल निवासी बरही का होना बताया।

जिसे उपरोक्त सोने चांदी के सम्बन्ध मैं वैध दस्तावेज पेश करने को कहा गया जो की मौके पर कोई वैध दस्तावेज पेश ना करने पर एस. एस टी टीम से मौके पर ही उपरोक्त सोने चांदी को राकेश सोनी के कब्जे से जप्त कर अग्रिम करवाही हेतु जिला कार्यालय भेजा गया ।

इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री शैलेन्द्र सिंह यादव , एस . एस.टी. प्रभारी मृदुल कुमार साहू AVFO., उप निरी. शैलेन्द्र सिंह सेंगर , उप निरी. विनोद कांत सिंह ,, आर. अवधेश प्रताप सिंह , आर. लालू यादव आर. विवेक श्रीवास्तव , की मुख्य भूमिका रही।

Back to top button