Latest

Katni News: लोकमत परिष्कार हेतु चलाया मतदान जागरुकता अभियान – उमेश

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कटनी द्वारा लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव एवं लोकमत परिष्कार में जन जागरूकता की दृष्टि से विगत माह से जन जागरण अभियान विद्यार्थी , युवा , समाज के मध्य शत प्रतिशत मतदान हेतु आवाहित है। जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के माध्यम से महाविद्यालय परिसर में मतदान जागरुकता , जन जागरूकता रैली , मतदान हेतु प्रतियोगिता इत्यादि कार्यक्रम जिले के सभी तहसील स्तर पर चल रही है ।

इसी के अंतर्गत अभाविप द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों पर मतदाता जागरूकता के लिए स्ट्रीट प्ले के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । जिला संयोजक सीमांत दुबे जी ने बताया की शत प्रतिशत मतदान के संदेश को लेकर राष्ट्र हेतु एक कदम , राष्ट्र प्रथम मतदान पहले का विषय लेकर मुख्य रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर से, रूई बाजार, होते हुए आजाद चौक होते हुए मिशन चौक मे रैली संपन्न हुई ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जन जागरण अभियान के जिला प्रभारी उमेश प्रताप जी ने बताया कि युवा देश की ताकत है हम सभी को मतदान हेतु अपने कदम बढ़ाना है साथ ही लोकमत परिष्कार में मतदान करना है। नगर उपाध्यक्ष अनिल गर्ग ने कहा की लोकतंत्र के निर्माण में हमारी महत्वपूर्ण भूमिका है हम सब को अपना अपना कर्तव्य निभाना है और मतदान हेतु जाना है ।

सह मंत्री संजय कुशवाहा ने कार्यक्रम में आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में सभी ने मतदान हेतु अपनी भूमिका निभाते हुए शपथ लिया एवं कार्यक्रम के सहभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया। जिला संयोजक सीमांत दुबे , ऋषभ त्रिपाठी , श्रेया निगम , अवध पाण्डेय , मुकेश निगम , संदीप जैसवाल , समर्पण , व्योम , विनीत इत्यादि कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी सम्मालित हुए।

Back to top button