katniLatest

Katni News दुबे कालोनी बड़ी काली मंदिर के तत्वाधान में निकाली गई 151 मीटर लंबी चुनरी यात्रा

Katni News। दुबे कालोनी स्थित बड़ी काली मंदिर समिति के तत्वाधान में सोमनाथ मंदिर दुबे कालोनी से मां जगतजननी को समर्पित करने श्रद्धालुओ द्वारा 151 मीटर चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया था।

चुनरी यात्रा सोमनाथ मंदिर से प्रारंभ होकर दुर्गा चौक खिरहनी होते हुए तिलक कॉलेज रोड स्थित खेरमाई मंदिर होते हुए बड़ी काली मंदिर में यात्रा का समापन किया गया।

इस अवसर बड़ी संख्या में चुनरी यात्रा में महिलाओ की उपस्थिति रही। यात्रा के काली मंदिर पहुँचने के बाद मां का विधिवत पूजन कर श्रृंगार किया गया।

जानकारी देते हुए मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि कल शरद पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर में भंडारे का आयोजन किया जाएगा। सभी से अधिक से अधिक संख्या में पहुँच प्रसाद ग्रहण करने की अपील की गई है।

Back to top button