
katni news पढ़-लिखकर अपने मॉ बाप का नाम रोशन करें- मुनि श्री समता सागर महाराज
katni news कटनी/प.पू.आचार्य संत शिरोमणी 108 विद्यासागर जी महाराज के प.प्रभावक शिष्य निर्यापक मुनि समता सागर जी महाराज, मुनि श्री महासागर जी महाराज, मुनि श्री निष्कंष सागर जी महाराज ऐलक श्री निश्चिय सागर जी महाराज का पावन चार्तुमास की समापन बेला में मुनि संघ का विहार होने के पश्चात् मुनि संघ की भव्य आगवानी डी.पी.एस.स्कूल में संस्था के संचालक .उत्तमचंद जैन, अनुराग जैन, अनुज जैन के परिवार द्वारा करने के पश्चात् आचार्य भक्ति के बाद देहली पब्लिक स्कूल में परम पूज्य निर्यापक मुनि समता सागर जी महाराज ने अपने मांगलिक प्रवचन में बच्चों को सम्बोधित करते हुये बतलाया कि आप जिस स्कूल में पढ़ रहे है इससे निकलकर आप दिल्ली पहुंचकर अपने स्कूल का एवं माता-पिता का नाम रोशन करें.
उन्होने आगे कहां कि आप मन लगाकर एकाग्र चित्त होकर पढ़े , मोबाईल का उपयोग कम से कम करें लड़ाई- झगड़े एवं फिजूल खर्चो से बचे और खाने -पीने में शाकाहार वस्तुऐं ही खाये। क्यों कि कहां गया है जैसा खाये अन्य वैसा हो मन इस अवसर पर सुधीश जैन-पप्पू मामा, अमित जैन, सुधीर जैन कृषि, सि.पंचम जैन, कैलाश जैन सोगानी, विनय जैन, मिट्ठूलाल जैन,मोनू जैन, गुरूभक्त भजन मण्डली के साथ समाज के अनेक गणमान्य नागरिकों ने पहुंचकर पुण्य लाभ लिया। दि.जैन समाज पंचायत समिति के अध्यक्ष संजय जैन ने बतलाया कि मुनि संघ की आहारचर्या संजय जैन,नंदू जैन के टिकरवारा स्थित आफिस में होने के पश्चात् मुनि संघ का विहार अमरपाटन की ओर हो गया।
You must be logged in to post a comment.