कटनी महापौर प्रीति सूरी ने इंदिरा गांधी वार्ड में दी 1 करोड़ 13 लाख के विकास कार्यों की सौगात, वार्ड की बेटी से कराया भूमि पूजन
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने इंदिरा गांधी वार्ड में दी 1 करोड़ 13 लाख के विकास कार्यों की दी सौगात स्थानीय पांर्षद बल्ली सोनी की मौजूदगी में वार्ड की बेटी पार्वती से कराया भूमि पूजन
कटनी।नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्बारा शहर के विकास कार्यों के लिये एक और सौगात इंदिरा नगर वार्ड को दी गयी है।
महापौर ने इंदिरा गांधी वार्ड में लगभग 1 करोड़ 13 लाख की लागत से होने जा रहे नाली एवं नाला निर्माण के विकास कार्य का भूमि पूजन स्थानीय पार्षद बल्ली सोनी की मौजूदगी मे वार्ड की बेटी कुमारी पार्वती रैकवार से कराया उन्होंने बीजेपी नेतृत्व का आभार प्रगट किया।
जिनके सानिध्य मे विकास कार्य संभव हो पा रहे है,महापौर ने वार्ड वासियों से कहा निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ किया जायेगा।जनता के हित के कार्यों में गुणवत्ता से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
इस इस दौरान स्थानीय पार्षद श्री ओमप्रकाश बल्ली सोनी एमआईसी मेंबर सुभाष साहू ,डॉ रमेश सोनी, पार्षद सीमा श्रीवास्तव, राजेश भास्कर ठेकेदार श्रेया कंस्ट्रक्शन,अनंत प्यासी उपयंत्री अश्वनी पांडे ,अवधेश दहिया, त्रिवेणी परोहा ,मोहनलाल खरे ,प्रभु नाथ गुप्ता सुधीर सिंह अमित प्रसाद मिश्रा कृष्ण प्यासी संजीव कुशवाहा, पप्पू गुप्ता ,संतोष डेंगरे ,घनश्याम गर्ग,मुकेश तिवारी,चंद्रिका तिवारी, विनोद त्रिपाठी ,राम जी गुप्ता ,सतीश पांडे वार्ड के नागरिकों की उपस्थिति रही।