katniLatestमध्यप्रदेश

Katni कुठला पुलिस ने आचार संहिता में वाहन चैकिंग के दौरान पकड़े 5 लाख 25 हजार रुपये, वैध राशि की पुष्टि के बाद छोड़ी

Katni थाना कुठला पुलिस ने आचार संहिता में वाहन चैकिंग के दौरान पकड़े 5 लाख 25 हजार रुपये

Katni  पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए लगातार वाहन चैकिंग की जा रही थी।

तभी एक बोलेरो वाहन क्रमांक MP-21-ZC-3586 को रोककर चैक किया गया गया जो बोलेरो वाहन में बैठे जितेन्द्र सिंह पिता श्यामवीर सिंह निवासी वरेण्डा थाना मनसुक कापरा जिला आगरा उ.प्र के बैग से नगदी 525000 रुपये होना पाया गया गया । चूंकी आचार संहिता लगी होने से बोलेरो में बड़ी तादात में रुपये होने से रुपयो के संबंध में जितेन्द्र सिंह से पूछतांछ की गई जो बताया कि धनलक्ष्मी कंपनी में काम करता है जो कंपनी का पैसा बरही से कटनी कार्यालय में जमा करने हेतु लेकर जाना बताने पर उक्त रुपये के संबंध में दस्तावेज पेश किया जो पुलिस ने प्रारंभिक जाँच में वैध दस्तावेज होना पाया जाने से उक्त राशि को जितेन्द्र सिंह के सुपुर्द किया गया । संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे के नेतृत्व में की गई जिसमें थाना से उनि. विनोद सिंह , आर. सतेन्द्र सिंह आर. अजय पाठक एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही ।

Back to top button