
कटनी । कटनी शासकीय तिलक पीजी कॉलेज ने मनाया गौरवपूर्ण 67वां स्थापना दिवस। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी में सोमवार को महाविद्यालय का 67वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार वाजपेई की अध्यक्षता में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कटनी शासकीय तिलक पीजी कॉलेज ने मनाया गौरवपूर्ण 67वां स्थापना दिवस
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पश्चात महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक रूप से सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई, जिससे वातावरण में सांस्कृतिक गरिमा का संचार हुआ।
कार्यक्रम में डॉ. वाजपेई ने पावर पॉइंट प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से महाविद्यालय के विजन और मिशन पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति, अध्ययनवृत्ति योजनाएं, इंटर्नशिप और करियर गाइडेंस संबंधी विभिन्न शासकीय योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों का परिचय भी उपस्थित छात्र-छात्राओं से कराया, जिससे विद्यार्थियों को अपने शिक्षकों और मार्गदर्शकों की भूमिका की स्पष्ट समझ हो सके।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसमें पारंपरिक लोकगीत, लोकनृत्य और देशभक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम में “दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए” जैसे देशभक्ति गीत की सामूहिक प्रस्तुति ने कार्यक्रम को ऊर्जावान और भावनात्मक स्वरूप प्रदान किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर माधुरी गर्ग विभाग अध्यक्ष हिंदी एवं आशीर्वचन के रूप में आभार प्रदर्शन डॉक्टर एस के खरे द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक स्टाफ प्रो. एस. के. खरे, प्रो. लक्ष्मीनायक, प्रो. हेमलता गर्ग, प्रो. एम. पी. यादव, प्रो. के. पी. मिश्र, प्रो. विनय बाजपेई, श्री जी. एम. मुस्तफा, डॉ. व्ही. के. द्विवेदी, प्रो. माधुरी गर्ग, डॉ. रुक्मिणी प्रताप सिंह, प्रो. ज्योत्स्ना आठ्या, प्रो. पुनर्वसु भट्टाचार्य, डॉ. अतुल कुमार आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।