katniLatest

Katni Crime Breaking: युवक से चोरी की 7 मोटर साइकिल करीब 5 लाख कीमती बरामद

...

Katni Crime Breaking: युवक से चोरी की 7 मोटरसाइकिल कीमती करीब 5 लाख रू बरामद किए। बता दें कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा वाहन चोरी रोकने व संदेहियों पर लगातार नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया था।

पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से) के निर्देशन में, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय मनोज केड़िया एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्र कोतवाली टीआई आशीष कुमार शर्मा द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु टीम गठित कर क्षेत्र में लगातार पर लगातार नजर रखी जा रही थी। फलस्वरूप दिनांक 14 दिसम्बर को मुखबिर से सूचना मिली कि चांडक चौक के पास कोई मोटरसाइकिल बेचने की बात कर रहा है। जिसकी उम्र करीब 24-25 साल होगी ग्रे रंग का जैकेट व नीला लोवर पहना और हल्की दाढ़ी रखा है।

सूचना पर व्यक्ति की तलाश पतासाजी करने पर वह बाइक एम.पी. 21 एमके 8044 लिए दिखा जो पुलिस को देखते ही गाड़ी चालू करके भागने का प्रयास करने लगा जिसे पकड़ा गया। उसने अपना नाम धनेश पिता रमेश यादव उ म्र 25 ग्राम पटवारा थाना कुठला का बताया। मो.सा. के कागजात मांगने पर मौके पर नही होना व संतोषजनक उत्तर नही दे पाया।

इसे भी पढ़ें-  देवगांव में चल रही संगीतमय श्रीराम कथा के अंतिम दिन उमड़ा आस्था का सैलाब,रामायण हमें जीना सिखाती है:- श्री मुरारीदास जी महाराज

तब थाना लाकर विस्तृत पूछताछ की गई तो बताया कि यह मो.सा. दि. 30 नवम्बर की शाम करीब 06.30 बजे गजानन काम्पलेक्स के सामन । अन्य चोरियों के संबंध में पूछने पर हीरो होण्डा सीडी डीलक्स क्र एम.पी. 21 एम ए 6784 एल. आई.सी के पीछे नई बस्ती कटनी से चोरी करना व खिरहनी ओवर ब्रिज के नीचे खड़ी मो.सा. के बीच में रखना बताया। आरोपी धनेश यादव के कब्जे से दोनों मो.सा. जप्त की गई। वाहन चोरी के अन्य आरोपियों को जानने पहचानने के संबंध में पूछने पर आकाश यादव पिता अनिल यादव 21 वर्ष तथा पंकज यादव पिता हीरा लाल यादव उम्र 19 वर्ष दोनों नि. ग्राम लमतरा थाना कुठला के द्वारा भी वाहन चोरी के अपराधों में संलिप्ता होना बताया।

आकाश यादव, पंकज यादच को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई मोटर सायकलों के संबंध में पूछताछ करने पर आकाश यादव के कब्जे से चोरी की 03 मो.सा. तथा पंकज यादव के कब्जे से चोरी की 02 मो.सा. जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से कुल 07 मोटर सायकलें कीमती 05 लाख रु कीमती जप्त किया गया है। अरोपियों को न्यायालय पेश किया गया है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक आशीष कुमार शर्मा, उनि. अरूणपाल सिंह, सउनि, कप्तान सिंह, प्रहलाद पैकरा, प्र.आर. अनुराग सोनकर, सूर्यकांत त्रिपाठी, पुष्पराज सिह, वीरेन्द्र सिंह, अनिल सेंगर, आर. अजय प्रताप सिंह, उपेन्द्र बहादुर सिंह, अमित सिंह, पलाश दुबे, मंसूर हुसैन, मोहन मण्डलोई, दिनेश चंद, आर. चालक विकास राय की अहम भूमिका रही।

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button