katniमध्यप्रदेश
Katni Crime पुरानी रंजिश के चलते युवक पर डंडे व तलवार से हमला

Katni Crime- माधव नगर थाना क्षेत्र के बंगला लाइन में चार युवकों ने एक व्यक्ति को पुरानी रंजिश के चलते लाठी डंडों व तलवार से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पीड़ित के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बंगला लाइन निवाशी 44 वर्षीय लल्लू पिता गुलाब वंशकार अपने घर से कही जा रहा था तभी यहीं निवासी चार युवक दर्शन, सुशील, पंकज अमन नामक युवकों ने लाठी डंडों व तलवार से हमला कर दिया। घटना कल सुबह की बताई जा रही माधव नगर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच की जा रही।