katniLatest

Katni Crime शनि मंदिर के पास रात भर घायल अवस्था मे पड़ा रहा युवक

Katni Crime – कोतवाली थाना छेत्र के खिरहनी चौकी अंतर्गत गत रात्रि शनि मंदिर के पास खिरहनी फाटक निवाशी राहुल चौधरी 30 वर्ष को अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया घायल युवक रात भर रोड किनारे पड़ा हुआ था परिजनों के तलाशने पर बह शनि मंदिर के पास मिला जिससे उसको उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती करा कर कोतवाली पुलिस को सूचित किया घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मामला कायम कर अज्ञात हमलावरों की तलाशी शुरू कर दी है।

Back to top button