katniमध्यप्रदेश

बिजली विभाग के विरोध में कटनी कांग्रेस जन आक्रोशित दिया ज्ञापन 15 दिन का अल्टीमेटम नहीं तो होगा उग्र आंदोलन 

बिजली विभाग के विरोध में कटनी कांग्रेस जन आक्रोशित दिया ज्ञापन 15 दिन का अल्टीमेटम नहीं तो होगा उग्र आंदोलन 

कटनी- लगातार कटनी नगर में व्याप्त बिजली समस्याओं को लेकर मध्य प्रदेश बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ द्वारा दिल कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण के मार्गदर्शन में तथा साथ ही युवक कांग्रेस एनएसयूआई महिला कांग्रेस एवं सेवा दल के संयोजन में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बिजली प्रकोष्ठ एडवोकेट मौसुफ बिट्टू के नेतृत्व में प्रकोष्ठ शहर अध्यक्ष सतवीर सिंह भाटिया एवं प्रकोष्ठ ग्रामीण अध्यक्ष आदित्य दुबे के द्वारा जोरदार प्रदर्शन गणेश चौक स्थित बिजली विभाग के कार्यालय में किया गया जहां पर की कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ जन एवं कार्यकर्ताओं द्वारा प्रभारी अभियंता को शहर में बिजली समस्या से प्रताड़ित आम जन जन मानस हेतु मांग की तथा ध्यान आकर्षित कराया की पूरे नगर वासी बिजली विभाग की तानाशाही से परेशान है जबरदस्ती लोगों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं पुराना मी भले ही सही हो लेकिन नया स्मार्ट मीटर लगाने हेतु दबाव बनाया जाता है यदि कुछ लोग जिन्होंने अपना मीटर नहीं बदलवाया है तो उन्हें धमकाया जाता है

बिजली विभाग के विरोध में कटनी कांग्रेस जन आक्रोशित दिया ज्ञापन 15 दिन का अल्टीमेटम नहीं तो होगा उग्र आंदोलन

कि उनकी बिजली बिल की रीडिंग नहीं ली जाएगी और अपने हिसाब से उन्हें बिल्कुल भेजा जा रहा है साथ ही साथ आए दिन बिजली की भूषण कटौती और बिजली जाने पर दो-दो दिन भी बिजली सुधार कार्य नहीं किया जाता है तरह-तरह के अनावश्यक शुल्क बिजली उपभोक्ताओं के ऊपर विभाग द्वारा थोपी जा रहे हैं से आम जनमानस बहुत ही परेशान है जिन अनेक समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा जोरदार धरना प्रदर्शन और आंदोलन एमसीबी के खिलाफ किया गया प्रदर्शन कार्यक्रम उपरांत ज्ञापन की सौभाग्य और दो तू कहा गया यदि उल्लिखित मांग समस्या का निराकरण समय रहते नहीं किया गया तो 30 दिन पश्चात फिर आंदोलनकिया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष जनहित याचिका भी लगाई जाएगी।।

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि नशे के कारोबारियों की भाजपा नेताओं के साथ मित्रता के संबंधों के फोटो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं। कांग्रेस का आरोप है कि आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान अंशु मिश्रा , गुड्डू यादव, आदित्य कटारे, आफताब अहमद, अंकित चौहान, विक्की दरयानी, दीपक केसरवानी, कमलेश यादव, विजय मंगल चौधरी, सुरेन्द्र कुमार राणा, प्रभात पांडे, जावेद खान, शेखर भारद्वाज,आनंद पटेल, रमेश अहिरवार, कल्लू दास बैरागी, सचिन शर्मा, सौम्या रंधेलिया मुमताज खान , हेमलता शर्मा, शोभा मंगलानी, सुमन रजक, ईश्वर बहरानी , सुमन रजक, श्याम यादव, माया चौधरी, हेमलता शर्मा, रजेराजा, वेंकट गट्टानी , नसीम सिद्धिकी, सारिका सोधिया , रजनी चौरसिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जनो सहित महिलाओं की उपस्थिति रही।

Back to top button