Katni Collector Big Action: 4 मेडिकल स्टोर्स संचालकों को नोटिस
Katni Collector Big Action: 4 मेडिकल स्टोर्स संचालकों को नोटिस
Katni Collector Big Action: 4 मेडिकल स्टोर्स संचालकों को नोटिस किया गया है। कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशानुसार जिले के औषधि निरीक्षक द्वारा विगत दिवस लखेरा स्थित विभिन्न दवा दुकानों मेसर्स माँ मेडिकल एवं जनरल स्टोर्स, मेसर्स राय मेडिकल एंड जनरल स्टोर, मेसर्स शेल मेडिकल स्टोर्स, मेसर्स शिवा मेडीकोज, मेसर्स प्रिया मेडीकोज की जांच की गई।
जांच के दौरान मेसर्स माँ मेडिकल एवं जनरल स्टोर्स, मेसर्स शेल मेडीकल स्टोर्स, मेसर्स शिवा मेडीकोज एवं मेसर्स प्रिया मेडीकोज में औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 नियमावली 1945 के नियम 65 का उल्लंघन पाया गया तथा मुख्यतः सभी दुकानों में बिल बुक नियमानुसार संधारित नहीं पाई गई।
औषधि अनुज्ञापन अधिकारी मनीषा धुर्वे ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने पर उक्त दुकानों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जाकर दो दिवस में जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है। जवाब प्राप्ति उपरांत औषधि प्रसाधान सामग्री अधिनियम 1940 के नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।