Latest
Katni Breaking: मालगाड़ी का पहिया हुआ बेपटरी, बड़ा हादसा टला

Katni Breaking News कटनी ब्रेकिंग Rail News Katni Breaking News कटनी ब्रेकिंग Rail News कटनी बीना रेल खंड में मझगवां फाटक के पास आज एक मालगाड़ी बे पटरी हो गई। जिसके चलते दो ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया।
लगभग 1 घंटे तक आउटर में कामायनी एक्सप्रेस व छपरा एक्सप्रेस खड़ी रही। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेल अधिकारी कर्मचारियों ने मालगाड़ी को एनएनकेजे यार्ड में खड़ा कराया ।
ट्रैक पर मरम्मत अभी भी जारी है, इस दौरान ट्रेनों को कॉशन आर्डर के साथ निकाला गया।
यहां आज सुबह मालगाड़ी के एक डिब्बे का पहिया बेपटरी होने के बाद जोरदार आवाज हुई। जिससे आसपास के गांव के ग्रामीण कुछ देर तक तो समझ ही नहीं पाए कि आखिर क्या हो गया। जानकारी के बाद ग्रामीण भी यहां आ पहुंचे। रेलवे की तरफ से जानकारी दी गई है जल्द मरम्मत कार्य पूरा कर लिया जाएगा।