katniLatestमध्यप्रदेश

Katni Breaking कैलवाराकला उपार्जन केन्द्र में बिकने पहुंची व्यापारी की 74 क्विंटल धान जब्त

...

Katni Breaking  जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन कार्य शुरू होने के प्रारंभिक चरण में ही कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा गठित कृषि उपज मंडी के उड़नदस्ता दल ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। उड़नदस्ता दल ने कार्यवाही कर एक व्यापारी की करीब 74 क्विंटल उपार्जन केन्द्र में बिकने पहुंची धान को जब्त कर लिया है। कृषि उपज मंडी के एक व्यापारी को मंगलवार की शाम मैहर रोड स्थित कैलवाराकला उपार्जन केन्द्र में करीब 74 क्विंटल धान बिक्री हेतु टाटा 407 वाहन से 200 बोरियों मंे धान भरकर उपार्जन केन्द्र मंे बिक्री हेतु लाया गया था जिसे जब्त कर लिया गया है।

विदित हो कि कलेक्टर श्री प्रसाद ने जिले के उपार्जन केन्द्रों मंे केवल किसानों से ही धान उपार्जन करने के सख्त निर्देश दिये थे। उन्होने हिदायत दी थी कि जिले के उपार्जन केन्द्रों में किसी भी हाल में दलालों, बिचौलियों और व्यापारियों से धान खरीदी नहीं की जायेगी। इन सभी पर निगरानी और नियंत्रण रखने कलेक्टर श्री प्रसाद ने जिले के संयुक्त नाकों में निगरानी के लिए उड़नदस्ता दल का गठन किया था, जो धान, गेहूॅ, बटरी सहित अन्य उपजों के अवैध परिवहन पर कड़ी नजर रखने का काम कर रहे है।

समाचार लिखे जाने तक कैलवारा कला उपार्जन केन्द्र मंे एस.डीएम कटनी राकेश चौरसिया, तहसीलदार और मंडी सचिव राकेश पनिका सहित उडनदस्ता दल के सदस्य मौके पर मौजूद है। धान की जब्ती के संबंध में अभिलेखीय प्रक्रिया जारी है।

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button