
Katni Accident: कटनी टिकरिया में सड़क हादसा, महिला की मौत, बच्चे और पति घायल।कटनी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जहां एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए । यह हादसा टिकरिया गांव के पास हुआ, जहां सोमेश्वर सलामे सिंगरौली निवासी अपनी पत्नी अंशलता और दो बच्चों, श्रजल (6 वर्ष) और आशुष (4 वर्ष) को नागपुर से इलाज कराकर वापस ला रहे थे।
-हादसे का स्थान:
टिकरिया गांव, कुठला थाना अंतर्गत
-मृतक: अंशलता, सोमेश्वर सलामे की पत्नी
– घायल:_ सोमेश्वर सलामे, श्रजल (6 वर्ष), आशुष (4 वर्ष)
यह हादसा अनियंत्रित गति के कारण हुआ प्रतीत होता है, जिससे कार सड़क से पलट गई । पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है। Katni Accident: कटनी टिकरिया में सड़क हादसा, महिला की मौत, बच्चे और पति घायल