katniLatestमध्यप्रदेश

Katni Accident Breaking कटनी में बड़ा हादसा, ट्रक की चपेट में आये बाइक सवार 2 युवकों की मौत

Katni Accident Breaking कटनी से बड़े हादसे की खबर है। जानकारी के अनुसार बिलहरी मार्ग पर हाईवा और मोटरसाइकिल की भिड़त मे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई है। शव पीएम के लिए जिला अस्पताल आ गए हैं।

सूत्रों एवं पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक अजय यादव 30 वर्ष व मिलाव सिंह 31 वर्ष निवासी हथकुरी कटनी खरीददारी करने कटनी आ रहे थे। उसी दौरान बिलहरी बड़े तलाब के पास ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। जिसके कारण दोनों की मौके पर मौत हो गयी। पुलिस के मुताबिक ट्रक क्रमांक mp 20 z h 1523 व मोटरसाइकिल क्रमांक mp21 za 0832 है। ट्रक को जप्त कर लिया गया है।

Back to top button