Katni : लल्लू भैया की तलैया के सीमांकन पर लगे रोक

कटनी। कांग्रेस नेता ने तहसीलदार न्यायालय में दिया आवेदन, सीमांकन पर लगाई आपत्ति सिविल लाइन स्थित लल्लू भैया की तलैया का जिला प्रशासन द्वारा कराए जा रहे सीमांकन को लेकर कांग्रेस नेता राकेश जैन कक्का ने आपत्ति दर्ज कराते हुए सीमांकन पर रोक लगाने की मांग की है। कांग्रेस नेता राकेश जैन कक्का ने कल 4 मार्च को तहसीलदार न्यायालय में लल्लू भैया की तलैया में चल रहे विवाद को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई।
आपत्ति में उन्होंने कहा कि भू-राजस्व संहिता की धारा 129 के अनुसार वही व्यक्ति सीमांकन का आवेदन दे सकता है, जो कि भूमि का स्वामी हो, तभी सीमांकन किया जा सकता है। लल्लू भैया की तलैया के भूमि स्वामी लीला पुरोहित एंड कंपनी है, जिनके पक्ष में कमिश्नर जबलपुर 2 मई 1979 को निर्णय पारित किया गया और उनके निर्णय की पुष्टि जिला न्यायधीश ने 29 नवंबर 2019 को की है। श्री जैन ने आरोप लगाया है कि कतिपय नेता कांग्रेस सरकार को बदनाम करने के लिए तलैया में बेवजह विवाद उत्पन्न कर रहे हैं और अपना स्वार्थ सिद्ध करना चाह रहे हैं।
आपत्ति में यह भी कहा गया है कि मुड़वारा नगरीय क्षेत्र घोषित होने के बाद नगरीय क्षेत्र में रूड़ी पत्रक के प्रावधान समाप्त हो गए हैं। वर्ष 1979 में तत्कालीन एसडीओ द्वारा भू राजस्व संहिता की धारा 245 (2) की शक्तियों का उपयोग करते हुए आवेदित भूमि से आम निस्तार निरस्त कर दिया था। कांग्रेस नेता श्री जैन ने तहसीलदार से सीमांकन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।