katni: चित्रकूट एक्सप्रेस की बोगी में पथराव, कई यात्री घायल

कटनी। जबलपुर से कटनी के लिए रवाना हुई चित्रकूट एक्सप्रेस में सिहोरा से कटनी के बीच अज्ञात बदमाशों ने पथराव कर दिया। इस घटना से ट्रेन में सवार यात्रियों में दहशत व्याप्त हो गया और एस 2 बोगी में सफर कर रहे कई यात्री पत्थर लगने से चोटिल हो गए, जिसमें से एक यात्री के सिर पर गंभीर चोट लगी। चलती ट्रेन में हुई पत्थरबाजी की सूचना यात्रियों ने रेल पुलिस को दी। ट्रेन के कटनी स्टेशन पहुंचते ही रेल पुलिस और आरपीएफ ने ट्रेन को चारों ओर से घेर लिया और एक-एक बोगी की चेकिंग की। उधर दूसरी तरफ पत्थर लगने से घायल हुए यात्री को कटनी स्टेशन पर उतारा गया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कई यात्रियों का ट्रेन की बोगी में भी डॉक्टरों द्वारा इलाज किया गया। इस दौरान चित्रकूट एक्सप्रेस करीब 20 मिनट तक कटनी जंक्शन स्टेशन पर खड़ी रही। इस संबंध में रेल सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जबलपुर से लखनऊ
के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 15206 डाउन चित्रकूट एक्सप्रेस रोजाना की तरह गुरूवार 18 जुलाई की रात 8.40 बजे जबलपुर स्टेशन से कटनी के लिए रवाना हुई, जब यह ट्रेन रात 9.20 बजे के लगभग सिहोरा-कटनी के बीच तेज रफ्तार से दौड़ रही थी, तभी रेल लाइन किनारे खड़े कतिपय अज्ञात बदमाशों ने ट्रेन में पथराव कर दिया, जिससे एस-7 कोच में कई यात्रियों को पत्थर लग गए। जिसमें राकेश कुमार सिंह नामक यात्री के सिर में सीधा पत्थर लगने से खून बहने लगा, उसे तत्काल यात्रियों ने कपड़ा बांधकर राहत प्रदान की, जिसके बाद ट्रेन के कटनी स्टेशन पहुंचने पर घटना की सूचना जीआरपी.आरपीएफ को दी गई, जहां पर आरपीएफ द्वारा यात्री को ट्रेन से उतारकर जिला अस्पताल भेजा गया है। इस घटना की जानकारी लगते ही आरपीएफ ने घटना स्थल पर आज शुक्रवार की सुबह निरीक्षण किया और आसपास के ग्रामीणों से इस संबंध में पूछताछ की। रेल पुलिस थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।