katniLatest

Katni: कटनी के गारमेंट्स शो रूम अंबिका मेंस में लगी आग

कटनी के अंबिका मेंस गारमेंट्स शो रूम में आग लगने से अफ़रातफ़री मच गई। मौके पर फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटी है। आग से लाखों का नुकसान सम्भावित है।

मिली जानकारी के मुताबिक अंबिका मेंस में यह आग एयर कंडीशनर के शार्ट सर्किट होने के कारण लगी। आपको बता दें कि अंबिका मेंस शहर के सबसे व्यस्त हीरागंज में है। गर्मी के चलते यहां आग भयावह रूप ले सकती थी इससे पहले ही उस पर काबू पा लिया गया है।

Back to top button