katniLatest

Katni अमकुही स्थित पहाड़ी पर कार्य से प्राकृतिक धरोहर नष्ट होने का खतरा, कलेक्टर से मिले निगमाध्यक्ष, पार्षद

Katni कटनी। नगरपालिक निगम कटनी सीमांतर्गत अमकुही स्थित पहाडी़ में औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड, जबलपुर द्वारा द्वितीय चरण में कार्य किया जा रहा है । इस संबंध में निगमाध्यक्ष मनीष पाठक के साथ नेहरु वार्ड के पाषर्द एवं जिला योजना समिति के सदस्य शशिकांत तिवारी नें कलेक्टर अवि प्रसाद से मुलाकात कर औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड द्वारा तीव्र गति से किए जा रहे कार्य पर रोक लगानें की चर्चा की ।

नेहरु वार्ड के पाषर्द एवं जिला योजना समिति के सदस्य शशिकांत तिवारी नें कलेक्टर अवि प्रसाद का ध्यान आकर्षित करते हुए पूर्व में संपन्न हुई जिला योजना समिति की बैठक में इस विषय पर चर्चा शशिकांत तिवारी द्वारा की गई थी जिस पर विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक नें भी इस बात का समर्थन किया था ।

प्राकृतिक धरोहर न हो नष्ट – मनीष पाठक

निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें चर्चा के दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद से कहा कि अमकुही स्थित पहाडी़ में द्वितीय चरण में तीव्र गति से किऐ जा रहे कार्य से पर्यावरण को छति पहुंचने के साथ ही प्राकृतिक धरोहर नष्ट हो रही है इसके अतिरिक्त कटनी की एकमात्र जीवनदायनी कटनी नदी एवं नवीन जलशोधन संयत्र बैराज जैसे मुख्य स्थान के साथ ही अमकुही गांव की बसाहट एवं अमकुही स्थित पहाडी के समीप प्रमुख दार्शनिक स्थल एवं सुरम्य पार्क भी स्थापित है। इसके अतिरिक्त औद्योगिक केन्द्र के निर्माण एवं संचालन होने से भारी वाहनों का शहर में प्रवेश हो रहा है जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है साथ ही शहर के नागरिकों को असुविधा का सामना भी करना पडता है निगमाध्यक्ष श्री पाठक नें उपरोक्त बातों को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री प्रसाद से आगामी कार्यवाही की जाने की बात कही ।

निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें आमजनमानस के स्वास्थ्य,स्वच्छ पर्यावरण कृषि भूमि की सुरक्षा एवं जल प्रदूषण की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए अमकुही स्थित पहाडी़ में औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड,जबलपुर द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्य को तत्काल पूर्णरुपेण बंद कराने की चर्चा कर कलेक्टर महोदय को पत्र भी दिया । जिस पर कलेक्टर श्री प्रसाद नें संबंधित विभाग से चर्चा कर नियमानुसार आगामी कार्यवाही कराए जाने का आश्वाशन दिया है ।

Back to top button