katniLatest

katni हर हर शंभू ग्रुप के जन्माष्टमी की थीम पर कार्यक्रम में दिखाई प्रतिभा

कटनी। हर हर शंभू ग्रुप में जन्माष्टमी की थीम पर कार्यक्रम किया, जिसमें मधु अग्रवाल श्री कृष्ण बनकर आई। सभी सदस्य रंग बिरंगी पोशाक में गोपियों बनकर आई, जिसमें कुछ पारंपरिक और कुछ रंग बिरंगी वेशभूषा होने से देखते ही देखते पूरा माहौल बृज भूमि जैसा बन गया।

इसमें राधा-कृष्ण के कई गेम भी खेले गए,जिसमें तंबोला मै मटकी, मोरपंख, गाये बांसुरी के नाम पर गेम हुए इसमें काजल सिंह और तनु गहरवार विनर रही। इसके बाद अगले क्रम में आंख पर पट्टी बांधकर थोड़ी दूर चलकर सामने रखी मटकी को फोड़ने का गेम हुआ। इस मौके पर अंशु सिंह, शोभा दुबे, शक्ति पांडे, सुनीता चेलानी, वर्षा चेलानी ने जीता कार्यक्रम में एक लकी ड्रॉ भी निकला गया जो खुशबू बगड़िया और नीति वर्मा के द्वारा निकाला गया, जिसमें आरती वाधवानी, चांदनी, जय श्री यादव विनर रही।

इन सब के बाद सेल्फी और नाच गाने का दौर चालू हुआ सभी सभी ने राधा कृष्ण के महारास के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई। और कार्यक्रम के अंत में गजल अग्रवाल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Back to top button