katni

Katni : मुख्य चौराहों तक सीमित आयुक्त का दौरा

...

कटनी। नगर निगम आयुक्त आर.पी.सिंह ने स्टेशन रोड पहुंचकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान स्टेशन चौराहे की सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किये जाने के निर्देश दिए, साथ ही सड़क पर लगी दुकानों को अलग कराये जाने हेतु भी अतिक्रमण दस्ते को निर्देशित किया। स्टेशन रोड से जिला अस्पताल तक निरीक्षण के दौरान भारत बूट हाउस एवं सुभाष चौक के पास सडक पर पड़ी गिट्टी एवं निर्माण सामग्री के ढेर को सुगम यातायात की दृष्टि से सार्वजनिक सडक से तत्काल हटवााने, गांधी द्वार के बाजू से जैन बोर्डिग स्कूल के बाहर की गंदगी को देखकर आयुक्त ने प्रसाधन हेतु स्थल पर कोई विकल्प की व्यवस्था किये जाने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को प्रदान किये। इस दौरान अहिंसा चौराहा कीर्ति स्तंभ से जिला अस्पताल की ओर जाने वाले मार्ग के किनारे लगे पेवर ब्लाकों की मरम्मत कराये जानें के भी निर्देश प्रदान किये गए। सार्वजनिक मूत्रालय में व्याप्त गंदगी को देखकर आपके द्वारा नाराजगी व्यक्त की जाकर संबंधितों को रोजाना सफाई कराये जानें की बात कही गई। स्टेट बेंक तिराहा के निरीक्षण के उपरान्त जिला चिकित्सालय के पास स्थित सुलभ काम्पलेक्स का निरीक्षण किया गया तथा सुलभ के आस पास के अतिक्रमण ठेला टपरा हटाने के निर्देश प्रदान किये गए।
रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था पर दिया जा रहा ध्यान
नगर की सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था पर भी जोर दिया जा रहा है जिसके अन्तर्गत विगत दिवस स्टेशन रोड, एम.जी.एम. हास्पिटल रोड, मेन बाजार माधवनगर, बाम्बे रेस्टारेंट के पास, बस स्टेण्ड प्रांगण, ग्राम पंचायत चौराहा माधवनगर सहित नगर की मुख्य सडकों की सफाई का कार्य कराया गया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त अशफाक परवेज कुरैशी, सहायक आयुक्त संध्या सरयाम, प्रभारी कार्यपालन यंत्री राकेश शर्मा, उपयंत्री सुनील सिंह, रवि हिनौते, स्वच्छता निरीक्षक महेन्द्र सिंह परिहार, संजय कावडे, अतिक्रमण निरीक्षक महेन्द्र शर्मा, प्रशांत परौहा, प्रदीप सिंह सोलंकी, विनोद सिंह महेन्द्र उपाध्याय की उपस्थिति रही।

इसे भी पढ़ें-  यूनियन चुनाव मे एतेहासिक जीत पर इंटक परिषद ने आयुध निर्माणी कर्मचारियों सदस्यों का किया सम्मान
 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button