katniLatest

Katni ब्राह्मण समाज महिला मोर्चा ने पितृ पक्ष की मातृ नवमी पर किया वृद्ध माताओं का सम्मान

कटनी। अपना घर नाम से संचालित वृद्धाश्रम में जाकर वहाँ पर रह रहे बुजुर्ग माताओं और वयोवृद्ध पुरुषों का सम्मान तिलक चंदन कर माला पहना कर वस्त्र माताओं को साड़ी और पुरुषों को अंगवस्त्र के साथ फल केक बिस्कुट नमकीन के पैकेट और वृद्धावस्था के लिये उपयोगी आवश्यक जरूरी दवाइयां टॉनिक प्रोटीन पाउडर विटामिन दर्द निवारक स्प्रे की बॉटलें भेंट कर उन्हें सम्मानित किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया ।

उनके साथ कुछ समय बिताया हाल चाल पूछे संवाद किया ।
इस अवसर पर महिला मंडल की वरिष्ठ प्रदेशाध्यक्ष सुश्री मीरा भार्गव ,संभागीय मनीषा प्यासी, संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष शशी दुबे, जिला संयोजिका ममता गर्ग, संभागीय संगठन मंत्री गीता पांडे, जिला अध्यक्ष श्रीमती राजुल मिश्रा, कोषाध्यक्ष रंजना गर्ग उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी दीक्षित, निशा तिवारी उपाध्यक्ष, डॉ लक्ष्मी द्विवेदी, शांति तिवारी, शांति शर्मा, माया तिवारी उर्मिला शर्मा, शोभा शुक्ला, सीमा मिश्रा, दीपा दुबे, लता खरे, एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्य सहित समस्त पदाधिकारी एवं अपना घर संचालिका पूर्व विधायिका समाज सेवी श्रीमती सरोज बच्चन नायक भी मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित थीं । जिला अध्यक्ष राजुल मिश्रा ने सभी प्रकार की दवाइयां टॉनिक दिये और श्रीमती मनीषा प्यासी जी ने दो बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनवा कर  आशीर्वाद पाया ।

Back to top button