katniमध्यप्रदेश
Katni बाबा नारायण शाह वार्ड की ज्वलंत जल समस्या का होगा समाधान

कटनी। बाबा नारायण शाह वार्ड स्थित हास्पिटल लाईन सिन्धी स्कूल के पास की वर्षों पुरानी लगभग 300 परिवारों की ज्वलंत जल समस्या की मांग के समाधान हेतु सिन्धी स्कूल के पास सम्पवेल का भूमि पूजन कार्यक्रम सादगीपूर्ण तथा विधि विधान पूजा अर्चना के साथ वार्ड के प्रमुख वरिष्ठ शिक्षक गुरूजी गुलाबराय के कर कमलो से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के अन्त मे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जोधाराम जयसिंघानी ने सम्पवेल कार्य के लिए वार्ड पार्षद श्याम पंजवानी एवं महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी का आभार प्रकट किया।
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे