Katni: जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 27 दिसम्बर 2023 को इण्डोर हॉल माधवनगर में
कटनी। भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर 08 विधायें यथा लोकगीत, लोकनृत्य, एकल लोकनृत्य, एकल लोकगीत, कहानी लेखन, पोस्टर मेंकिंग, भाषण एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 27 दिसम्बर 2023 को इण्डोर हॉल माधवनगर में किया जावेगा।
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि जिला एवं संभाग स्तर पर युवा उत्सव का आयोजन वर्चुअल किया जावेगा एवं संभाग स्तर पर चयनित दल को राज्य स्तर पर भौतिक रूप से अपनी प्रस्तुती देनी होगी।वर्चुअल आयोजन मेें प्रतिभागी अपने प्रदर्शन का भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार निर्धारित समय-सीमा का वीडियों बनाकर 26 दिसंबर 2023 शाम 05ः00 बजे तक जिला कार्यालय में उपलब्ध करा सकते है।
विधाओं हेतु निर्धारित समय-सीमा के तहत सामूहिक लोकनृत्य हेतु 15 मिनट,एकल लोकनृत्य 7 मिनट, सामूहिक लोकगीत 7 मिनट, एकल लोकगीत 7 मिनट, कहानी लेखन हेतु 60 मिनट, 6. पोस्टर मेंकिंग हेतु 90 मिनट, भाषण (चुने गए विषय पर) हेतु 3 मिनट, 8, फोटोग्रॉफी हेतु तथा 02 फोटो डिजिटल फोर्म में फोटो की थीम-1. प्रगतिशील भारत, आत्मनिर्भर भारत, योगा एवं स्पोर्टस, फिजिकल एक्टिविटी और फिटनेस, नेचर सीनरी में भाग लेने हेतु कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण विभाग में कार्यालयीन समय पर संपर्क किया जा सकता है।