katniमध्यप्रदेश

कसौधन वैश्य समाज क़े चुनाव हुए संपन्न

*कसौधन वैश्य समाज क़े चुनाव हुए संपन्

कटनी -हर 3 साल मै कसौंधन वैश्य समाज के अध्यक्ष पद एवम् कार्यकारणी का चुनाव होता है वर्तमान अध्यक्ष रामचंद गुप्ता जी कार्यकाल 5 अगस्त 2024 को समाप्त हो गया था उनके तीन साल के अच्छे एवम् सफल कार्यकाल की हम सभी सामाजिक सदस्य उनको शुभकामनाएं व धन्यवाद प्रकट करते है बागेश्वर बाबा जी की पूजा के उपरांत नए चुनाव हुए जो कि समाज के वरिष्ठ सदस्य (संरक्षक) अरविंद गुप्ता जी, काशी प्रसाद गुप्ता, अयोध्या गुप्ता, विजय गुप्ता जी के सनिध्य मै नए चुनाव संपन्न हुए l जिसमें सर्वसम्मति से सभी मतदाता बंधु ने सर्व सहमति से अध्यक्ष पद के लिए हरिओम गुप्ता जी को चुना गया फूल माला से स्वागत किया ! बाकी समाज के पदाधिकारी इस प्रकार चुने गए है हरिओम गुप्ता जी (अध्यक्ष) रामचंद गुप्ता जी (उपाध्यक्ष) नवीन गुप्ता जी (राजू) (कोषाध्यक्ष)
कमलेश गुप्ता जी (छोटू) सचिव
आदर्श गुप्ता जी ( संगठन मंत्री)
समाज के सही सदस्यों की उपस्थिति मै चुनाव संपन्न हुए और चुने हुए पदाधिकारी को सभी लोगो ने बधाई दी और आने वाले कल मै सभी समाज के लोगो भरोसा दिलाया कि उनके साथ कंधे से कंधा मिलकर चलेंगे और जिस तरह अभी कटनी समाज का नाम सभी जगह लिया जाता है और भी उससे अच्छी पहचान बनाने का काम करेगे l

Back to top button