Latest

करवा चौथ 2025: शादीशुदा महिलाओं के लिए ग्लोइंग स्किन वाला स्पेशल ड्रिंक

करवा चौथ 2025: शादीशुदा महिलाओं के लिए ग्लोइंग स्किन वाला स्पेशल ड्रिंक

करवा चौथ 2025: शादीशुदा महिलाओं के लिए ग्लोइंग स्किन वाला स्पेशल ड्रिंक।इस साल शुक्रवार 10 अक्टूबर 2025 को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाएगा. ये पर्व पति-पत्नि के प्रेम का प्रतीक है. इस खास दिन पर महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. ये दिन सिर्फ उपवास रखने का नहीं बल्कि सजने-सवंरने का भी है. करवा चौथ पर महिलाएं सोलहा-श्रृंगार कर ही व्रत खोलती हैं. इस खास दिन के लिए महिलाएं अपने लुक को एकदम परफेक्ट रखना चाहती हैं. लेकिन सिर्फ अच्छा आउटफिट ही नहीं बल्कि स्किन का भी चमकना बहुत जरूरी है.

आमतौर पर महिलाएं ग्लोइंग पाने के लिए सैलून में जाकर महंगे-महंगे फेशियल ट्रीटमेंट लेती हैं. लेकिन अगर आप भी करवा चौथ की शाम को एक खिला हुआ और चमकदार चेहरा चाहती हैं तो बिना पार्लर जाए और बिना पैसा खर्च किए बस एक ड्रिंक से ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी नेचुरल ड्रिंक के बारे में बता रहे हैं, जिसे आपको आज से ही पीना शुरू कर देना है और करवा चौथ वाले दिन रिजल्ट आपको खुद दिखेगा.

डिटॉक्स ड्रिंक दिलाएगी ग्लोइंग स्किन

करवा चौथ पर ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप डिटॉक्स ड्रिंक को अपने डेली रूटीन को शामिल कर लें. ये ड्रिंक शरीर से टॉक्सिन को रिमूव करने में मदद करती है. साथ ही एंटीऑक्सीडेंट होने की वजह से स्किन से पिगमेंटेशन, डार्क स्पॉट, एक्ने को भी खत्म करने में हेल्प करती है. तो चलिए आपको भी बताते हैं इसकी आसान रेसिपी.

ऐसे बनाएं डिटॉक्स ड्रिंक: इस ड्रिंक को बनाने के लिए आपको एक लीटर पानी लेना है, जिसे किसी गिलास की बोतल या जग में भर लेना है. अब इसमें 3-4 खीरे की स्लाइस, 2-3 चुकंदर की स्लाइड, 3 से 4 ही नींबू की स्लाइस. एक दालचीनी का टुकड़ा और आधा इंच कटी अदरक को डाल देना है. इस पूरे पानी को आपको पूरे दिन में थोड़ा-थोड़ा करके पीना है. आप रोजाना इसे बनाकर पिएं 6 दिन में ही आपका चेहरा शीशे की तरह चमक उठेगा.

कोकोनट वॉटर भी है असरदार

हेल्थलाइन के मुताबिक, नारियल पानी भी स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए नेचुरल ड्रिंक में से एक है. नारियल पानी में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो स्किन को अंदर और बाहर से हाइड्रेट करने में मदद करता है. इसमें विटामिन सी भी पाया जाता है, जो कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाने में असरदार है. रोजाना नारियल पानी पीने से स्किन हाइड्रेटिड रहती है, इंफ्लामेशन कम होती है और स्किन को ग्लोइंग बनाता है.

Back to top button