कैलाश विजयवर्गीय ने जिन्ना का एनिमेटेड वीडियो एक्स हैंडल पर पोस्ट किया मचा बवाल

भोपाल। मध्यप्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को जिन्ना का एक एनिमेटेड वीडियो इंटरनेट मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में चाकू हाथ में थामे जिन्ना को भारत के नक्शे से पाकिस्तान और बांग्लादेश को अलग करते दर्शाया गया है। 24 सेकंड के इस वीडियो के एक पार्ट में एक व्यक्ति को हिंदू लिखे पोस्टर को एससी-एसटी, ओबीसी, ब्राह्मण और क्षत्रिय में विभाजित करते भी दर्शाया गया है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसे लेकर कहा कि भाजपा की सोच बंटवारे की है। हमारा संविधान एकता और अखंडता की बात करता है। राहुल गांधी ने संविधान हाथ में लेकर चार हजार किलोमीटर पैदल चलकर एकता और अखंडता का संदेश दिया है। हमारे देश का इतिहास जियो और जीने दो वाला है।
https://x.com/KailashOnline/status/1849103532001227170?t=yykwAmE6SY4dvfq576tdwA&s=19
कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय ने लिखा है- ‘समझदार को इशारा ही काफी है!’ इस वीडियो के बहुप्रसारित होने के बाद इस मुद्दे पर मध्य प्रदेश में जमकर राजनीति गर्मा गई है।