Latest

अल्प प्रवास पे कटनी पहुंचे वनवासी कल्याण आश्रम के पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री व युवा आयाम प्रमुख के सौमैया

अल्प प्रवास पे कटनी पहुँचे वनवासी कल्याण आश्रम के पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री व युवा आयाम प्रमुख के पहुचे

...

कटनी। अल्प प्रवास पे कटनी पहुँचे वनवासी कल्याण आश्रम के पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री व युवा आयाम प्रमुख के सौमैयाजि।समे सजंय कुमार आनंद जी के निवास में जिला समिति की आवश्यक बैठक ली गई जिसमें संगठन के द्वारा जिले के 665 ग्रामो में चल रहे कार्यो की समीक्षा कर और तन्मयता से माँ भारती को कैसे परम् वैभव पे ले जाने हर पल अनवरत कार्य परम् सेवा और विस्तारित तरीके से हो जिसपे-बाबू सोंधिया,सजंय कुमार आनंद,कमल सिंह धुर्वे,तुलसी तिवारी,किशोरी लाल जी,निर्भय सिंह बरकड़े,महेंद्र सिंह चन्देल,ज्ञान सजवानी,मिथलेश यादव,आदि की उपस्थिति रही

के सौमैया जी ने कहा-लोगो के हाव भाव से प्रभावित न हो कर प्रभु श्री राम से यह सीखने व ध्यान पे रखने योग्य है कि जैसे उन्होंने अयोध्या राज्याभिषेक में उनके नाम की जगह जब भरत जी का नाम आया तो वही उत्सह व हर्ष रहा और प्रभावित नही हुए उसी तरह हम भी बिना प्रभावित हुए केवल माँ भारती परम वैभव पर कैसे पहुँचे यह केवल विचार हो जिसपे उन्होंने
सभी को 22 जनवरी श्री राम मंदिर निर्माण से राम जी की एक चीज हमेशा ध्यान में रखने कहा कि इस समय अनुकूल होने पर तरह तरह की महत्वाकांक्षआए लोभ विलास अपनी ओर खीचेंगी लेकिन हमें इनसे बचते हुए जैसे प्रभु श्री राम ने अयोध्या राज्य के राज्याभिषेक के समय भरत जी का नाम आने पर वही हर्ष व उत्साह रहा जैसे था जिसे उन्होंने वनवास मार्ग सुन कर जरा भी प्रभावित नही हुए वैसा ही हमे रहना है किसी से किसी प्रकार का भाव समांतर रख के माँ भारती को परम वैभव तक कैसे ले जाया जाए वह हमेशा विचार में रखा जाए।

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button