Latest

बरही में खनिज व राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई, गिट्टी का अवैध परिवहन करते ट्रक जप्त 

कटनी(YASHBHARAT.COM)। बरही क्षेत्र में अवैध खनन और परिवहन पर अब प्रशासन का डंडा चलने लगा है। बुधवार को राजस्व और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने बरही तहसील के मझगवा, बुजबुजा, करोनदी, बिचपुरा, कन्नौर समेत आसपास के गांवों में संचालित क्रेशर खदानों की संयुक्त जांच की। निरीक्षण के दौरान कई खदानों में अनियमितताएं और राजस्व गड़बड़ियां सामने आईं। टीम ने खनिज उत्पादन, जमा राजस्व और स्वीकृत सीमा का बारीकी से परीक्षण किया। अधिकारियों ने साफ चेतावनी दी कि सीमा से बाहर खनन करने या अवैध परिवहन में लिप्त पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर आशीष तिवारी और खनिज संचालक नोबल फ्रेंक के निर्देशों पर चली इस कार्रवाई के दौरान अमले ने मौके पर खनिज चोरी पर लगाम कसने का संदेश दिया।

गिट्टी का अवैध परिवहन करते ट्रक जब्त

निरीक्षण टीम ने ग्राम बुजबुजा के पास पत्थर गिट्टी का अवैध परिवहन करते एक ट्रक को रंगेहाथ पकड़ा और जब्त कर थाना बरही में खड़ा कराया। टीम ने चालक और संचालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। कार्रवाई के दौरान उपसंचालक खनिज आर.के. दीक्षित, तहसीलदार बरही आदित्य तिवारी, सहायक खनिज अधिकारी पवन कुशवाहा सहित विभागीय अमला मौजूद रहा।

Back to top button