FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय
नकली नोट कांड में खंडवा SIT और मालेगांव पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, मौलाना जुबेर अंसारी समेत दो के घरों पर छापेमारी
नकली नोट कांड में खंडवा SIT और मालेगांव पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, मौलाना जुबेर अंसारी समेत दो के घरों पर छापेमारी

नकली नोट कांड में खंडवा SIT और मालेगांव पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, मौलाना जुबेर अंसारी समेत दो के घरों पर छापेमारी। नकली नोटों के साथ महाराष्ट्र की मालेगांव पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गिए मौलाना जुबेर अंसारी, नाजिर अकरम और इसके मास्टर माइंड बताए जा रहे डा. प्रतीक नवलखे के घर की बुधवार को खंडवा एसआईटी और मालेगांव पुलिस ने तलाशी ली।
डीएसपी खंडवा अनिल सिंह चौहान के नेतृत्व में शहर पहुंची टीम में जावर थाना प्रभारी श्याम सिंह सहित आधा दर्जन से ज्यादा पुलिस अधिकारी शामिल थे।
टीम सबसे पहले दोपहर करीब 12 बजे मोमिनपुरा स्थित मौलाना जुबेर के घर पहुंची। इसके बाद प्रतीक नवलखे के घर की दो घंटे से ज्यादा समय तक तलाशी ली। अंत में नाजिर के मकान को खंगाला। तलाशी में टीम को क्या मिला, इसकी जानकारी देने से अधिकारियों ने इनकार कर दिया।







