
कटनी। जिला रोजगार अधिकारी, जिला रोजगार कार्यालय कटनी ने बताया कि बुधवार 31 जुलाई को जिला रोजगार कार्यालय कलेक्ट्रेट कटनी के कक्ष क्रमांक 125 में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया है।
उक्त प्लेसमेंट ड्राइव में टाटा मोटर्स, प्रतिभा सिन्टेक्स पीथमपुर एवं एनआईसी हेतु साक्षात्कार रखा गया है। जिसमें योग्यता 10वी पास से स्नातक एवं आईटीआई पास निर्धारित की गई है। इच्छुक आवेदक साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं। ऐसे बेरोजगार आवेदक जिनकी आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच हो वे 31 जुलाई को सुबह 11 बजे से साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते है। साक्षात्कार हेतु अंकसूची, आधार कार्ड एवं 02 फोटो लेकर उपस्थित होना अनिवार्य है।