Latest

J&K Atanki Hamla: जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, मस्जिद से बाहर निकल रहे शख्स की गोली मारकर हत्या

J&K Atanki Hamla: जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, मस्जिद से बाहर निकल रहे शख्स की गोली मारकर हत्या

J&K Atanki Hamla: जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, मस्जिद से बाहर निकल रहे शख्स की गोली मारकर हत्या की। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकी हमला हुआ है. दहशतगर्दों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान अब्दुल रज्जाक के रूप में हुई है. वो थानामंडी पुलिस थाना क्षेत्र के कुंडा टॉप गांव का रहने वाला था. इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब वो मस्जिद से निकलकर बाहर आया था।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने अब्दुल रज्जाक को करीब से गोली मारी. हमलावरों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. रज्जाक का भाई क्षेत्रीय सेना (Territorial Army) में सिपाही है. जबकि रज्जाक जम्मू-कश्मीर सरकार के समाज कल्याण विभाग में कर्मचारी थे.

17 अप्रैल को अनंतनाग और 8 अप्रैल को शोपियां में हमला

कश्मीर संभाग के अनंतनाग जिले में आतंकियों ने हमला किया था. बिजबेहरा इलाके में बिहार निवासी व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक की पहचान राजा शाह के रूप में हुई थी. इससे पहले आतंकियों ने 8 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में हमला किया था. मूल रूप से दिल्ली निवासी टैक्सी ड्राइवर को गोली मारी थी।

आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को सफलता

17 अप्रैल को सुरक्षाबलों ने अनंतनाग के नैना ब्रिज इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के दो मददगारों को अरेस्ट किया था. इनके पास से एक पिस्टल, दो ग्रेनेड और मैगजीन बरामद हुई थी. साथ ही इनकी पहचान समीर अहमद डार और वसीम अहमद वानी के रूप में हुई थी.

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में 20 अप्रैल को आतंकियों के ठिकाने का भंडाफोड़ हुआ था. इसमें दलास बरनेली क्षेत्र में दो डेटोनेटर, एके सीरीज राइफल के 12 कारतूस, एक आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस), टेप रिकॉर्डर, कैलकुलेटर, एक बैटरी व अन्य चीजें बरामद की गई थीं।

21 अप्रैल को पुंछ जिले के हरि बूढ़ा इलाके से एक स्कूल के हेडमास्टर को पिस्टल और ग्रेनेड के साथ अरेस्ट किया गया था. आरोप है कि वो आतंकवादियों के ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) के रूप में काम करता था

Back to top button