
बारामूला। यशभारत.कॉम जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों ने रिटायर्ड एसएसपी की गोली मारकर हत्या कर दी। मोहम्मद शफी मीर पर यह हमला मस्जिद के अंदर किया गया। जिस समय हमला किया गया, उस समय मोहम्मद शफी मीर तड़के मस्जिद में नमाज की अजान दे रहे थे। गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आतंकी फरार हो गए। पुलिस तथा सेना के अधिकारी मौके पर हैं। आतंकियों की तलाश की जा रही है।
ओडिशा सरकार ने फिल्म 12वीं फेल को घोषित किया टैक्स फ्री:
INDIA Top News December 24, 2204
ओडिशा सरकार ने फिल्म 12वीं फेल को घोषित किया टैक्स फ्री: विधु विनोद चोपड़ा की प्रेरणादायी और सच्ची घटना पर आधारित फिल्म 12वीं फेल को ओडिशा सरकार ने टैक्स फ्री घोषित किया है। नौजवानों खासकर संघर्ष कर रहे छात्रों और बेरोजगारों को सकारात्मकता, जोश और उत्साह के साथ जीवन में आगे बढ़ने और कठिन चुनौतियों का हंसते-हंसते सामना करने की सीख देने वाली यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है।
राज्य के वित्त विभाग के अनुसार, व्यापक हित में राज्य सरकार ने इस हिदी फिल्म को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य में जीएसटी मुक्त किया है। टैक्स से मुक्त कर दिए जाने से अब इस फिल्म के टिकट लोगों को कम कीमत में उपलब्ध होंगे।