एसीसी कॉलोनी के आवास से लाखों की ज्वेलरी और नगदी पार
मैनेजर के सूने आवास को चोरों ने बनाया निशाना
कटनी/कैमोर। कैमोर थाना क्षेत्र के एसीसी रामलीला मैदान से लगी जे एस क्यू कॉलोनी के आवास का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के आभूषण और नगद राशि पार कर दी। चोरों ने इस वारदात को बीती रात तब अंजाम दिया जब आवास में ताला लगा हुआ था। जे एस क्यू कॉलोनी के यह आवास पूर्व इंटक अध्यक्ष एस के रायचौधरी के पुत्र विक्रमजीत रायचौधरी के नाम आवंटित है। श्री रायचौधरी का परिवार दो दिन पहले ही एक रिश्तेदारी में छत्तीसगढ़ के कांकेर गया हुआ था। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले ही विक्रमजीत रायचौधरी का साला सड़क दुर्घटना का शिकार होकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। साले की दुर्घटना की खबर मिलते ही विक्रमजीत और उनका परिवार अपनी ससुराल कांकेर के लिए रवाना हो गया था। कॉलोनी की सुरक्षा की जिम्मेदारी एसीसी अडानी के सुरक्षाकर्मियों की है। इस वारदात के समय भी एक सुरक्षा कर्मी तैनात था। रात में करीब 11 बजे राउंड के दौरान सुरक्षा कर्मी को विक्रमजीत के आवास का ताला टूटा दिखा। संदेह होने पर सुरक्षाकर्मी जब आवास के भीतर पहुंचा तो उसे अलमारियों के ताले भी टूटे मिले। जाहिर था कि चोर वारदात को अंजाम दे चुके हैं। सुरक्षाकर्मी ने तत्काल एसीसी के उच्चाधिकारियों को इस घटना की खबर दी। रात में ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और गृहस्वामी के नगर से बाहर होने की जानकारी मिलने पर आवास सील करवा दिया। आज सुबह भी पुलिस ने आवास के आस – पास छान बीन की है। श्री रायचौधरी से दूरभाष पर हुई चर्चा में उन्होंने बताया कि उन्हें अचानक सपरिवार निकलना पड़ा था। उनकी स्व पत्नी एवं पुत्रवधू के सोने चांदी के सारे आभूषण घर की आलमारियों में ही रह गए थे। लगभग 10 हज़ार नगद भी बहू की आलमारी में थे। आशंका है कि चोरों ने सारे आभूषण और नगदी साफ़ कर दी है। पुलिस ने अभी चोरी का मामला दर्ज नहीं किया। इसके लिए रायचौधरी परिवार के कैमोर लौटने का इंतज़ार किया जा रहा। कुल कितने की चोरी हुई है इस बारे में भी पुलिस को कोई जानकारी नहीं। पुलिस का कहना है कि गृहस्वामी की शिकायत मिलने के बाद ही इस मामले में जानकारी दी जा सकती है।