Latest
जावरा: कराते ट्रेनर को खालिस्तानी समर्थक की धमकी, 90 दिन में अंजाम भुगतने की चेतावनी
जावरा: कराते ट्रेनर को खालिस्तानी समर्थक की धमकी, 90 दिन में अंजाम भुगतने की चेतावनी

जावरा: कराते ट्रेनर को खालिस्तानी समर्थक की धमकी, 90 दिन में अंजाम भुगतने की चेतावनी । कराते ट्रेनर बलवंत सिंह देवड़ा को सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करने के बाद जान से मारने की धमकी दी गई है। मामला तब सामने आया जब बलवंत ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। धमकी भरे संदेश कनाडा के मोबाइल नंबर से सनी सांघा नामक व्यक्ति द्वारा भेजे गए।
बलवंतसिंह ने बताया कि वे महिलाओं और बच्चों को आत्मरक्षा सिखाने के साथ-साथ सुरक्षा और जागरूकता पर वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर साझा करते हैं। 17 सितंबर की सुबह 6:49 बजे सनी सांघा ने इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजकर धमकियां दीं। इसके बाद 18 सितंबर को फिर तीन धमकी भरे संदेश आए। इतना ही नहीं, आरोपी ने व्हाट्सएप नंबर +1 (403) 889-4229 से भी गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी।