Latest

एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम में एकांत वन परिसर में जन अभियान परिषद किया पौधारोपण

कटनी। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देशन, वन मंडलाधिकारी गौरव शर्मा के मार्गदर्शन, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉक्टर तेज सिंह केशवाल के नेतृत्व और विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्र के समन्वय से वन विभाग के झिंझरी स्थित एकांत वन परिसर में एक साथ 100 पौधे रोपे गए।

विदित हो कि मध्य प्रदेश शासन के द्वारा प्रधानमंत्री के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम को धरातल पर सार्थक करने की दृष्टि से पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण का विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

उक्त अभियान के अंतर्गत आज मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड कटनी के द्वारा विकासखंड की सभी नवांकुर संस्थाओं, ग्राम एवं नगर विकास प्रस्फुटन समितियों,मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के परामर्शदाताओं व छात्रों एवं अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में वन विभाग के सहयोग से पौधारोपण का आयोजन किया गया, जिसमें सभी उपस्थित जनों ने एक साथ 100 पौधों का रोपण किया, एवं अंकुर अभियान के अंतर्गत वायुदुत एप में अपलोड भी किया गया।

पर्यावरण संरक्षण के इस महत्वपूर्ण आयोजन में वन विभाग के उपमंडल अधिकारी पूर्व क्षेत्र श्री सुरेश बरौले, रेंजर नबी अहमद खान, डिप्टी रेंजर विजेंद्र सिंह चौहान,वनरक्षक श्री सुमित सिंह, का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

पौधा रोपण कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ. तेज सिंह केशवाल, विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्र, परामर्शदाता रामानुज पांडेय, अमित तिवारी, सुरेंद्र शुक्ला, विनीत सोंधिया, नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि मनीष पांडेय,अनिल गौतम, हीरामणि हल्दकार, नगर विकास प्रस्फुटन समितियों के प्रतिनिधि त्रयंबकेश्वर मिश्रा, मनोज प्यासी, रामजी मिश्रा , अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि के रूप में विद्या लोक फाउंडेशन से अर्जित खरे, गुरुकुल विद्यालय झिंझरी के संचालक राजेंद्र पांडेय अपने विद्यालय परिवार के साथ एवं बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के छात्र छात्राओं ने उपस्थित होकर पौधारोपण किया।

Back to top button