katniमध्यप्रदेश

भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा जलाभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया गया

भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा जलाभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया गय

कटनी-सावन के आखिरी सोमवार को कैलाश मानसरोवर की चीन से मुक्ति हेतु एवं भारत से कैलाश मानसरोवर की यात्रा को सुगम बनाने हेतु ताकि उसे हम अपने इष्ट देव महादेव शिव के दर्शन कर मानसरोवर में स्नान कर अपना जीवन धन्य कंर सके और भगवान शिव को प्रसन्न करने हेतु मंचासीन मुख्य यजमान ओंकार प्रसाद गुप्ता पुजारी दिलीप मिश्रा, मुख्य वक्ता रामदयाल गुप्ता, मुख्य अतिथि दयाशंकर कनकने, कार्यकारी अध्यक्ष पर्वत सिंह परिहार, युवाध्यक्ष नरेंद्र सिंह द्वारा सभी दिशाओं का आवाहन करते हुए लखन पाल गुप्ता एवं उनके गुरु भाई संजय द्वा।रा उपलब्ध कराए गए पारद शिवलिंग के सभागार में आगमन पर दिलीप विश्वकर्मा द्वारा भक्ति गीत गाकर सभी भक्तों के भक्तभाव को व्यक्त किया। तत्पश्चात सभी उपस्थित भक्तजनों राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, आनंद मोहन गुप्ता,बाबू भाई सोनिया,भैरव पटेल, शिवकुमार सिंह, विनय कुमार कंदेले, राजेश गुप्ता,सृजलं गुप्ता हर्षित गुप्ता,शिवम्, , प्रताप सिंह राजपूत, शिवप्रताप सिंह,पी एस परिहार, सागर ताम्रकार आदि,द्वा्रा कसोंधन, सभा,भवन में सायं 5 बजे‌ से जलाभिषेक किया । मुख्य वक्ता रामदयाल गुप्ता ने सभागार में उपस्थित सभी शिव‌भक्तों को भारत तिब्बत सहयोग मंच का जहां एक ओर परिचय दिया गया वहीं इसके उपयोगिता की चर्चा करते हुए और संगठन के द्वारा किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की
जानकारी भी दी गई एवं संगठन से जुड़ने का आग्रह किया गया। पर्वत सिंह परिहार ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में जलाभिषेक की हिंदू आस्था में लाभ की चर्चा की गई। महामंत्री राजा हाके द्वारा सभी उपस्थित भक्तजनों का
आभार व्यक्त किया गया एवं प्रसाद वितरण के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया।

Back to top button