FEATUREDLatestअंतराष्ट्रीयराष्ट्रीय

जैश-ए-मोहम्मद का ऑपरेशन 313 बेनकाब, 300 से ज्यादा ट्रेनिंग कैंप बनाने की तैयारी; मदरसा-कैंप के जरिए फैलाना चाहता था आतंक का जाल

जैश-ए-मोहम्मद का ऑपरेशन 313 बेनकाब, 300 से ज्यादा ट्रेनिंग कैंप बनाने की तैयारी; मदरसा-कैंप के जरिए फैलाना चाहता था आतंक का जाल

Operation 313:  जैश-ए-मोहम्मद का ऑपरेशन 313 बेनकाब, 300 से ज्यादा ट्रेनिंग कैंप बनाने की तैयारी; मदरसा-कैंप के जरिए फैलाना चाहता था आतंक का जाल। ऑपरेशन सिंदूर में ध्वस्त होने के बाद जैश-ए-मोहम्मद संगठन को फिर से स्थापित करने के लिए ‘ऑपरेशन 313’ शुरू किया गया है. इस ऑपरेशन के तहत 4 हजार मिलियन पाकिस्तानी रुपये इकट्ठे किए जा रहे हैं, जिससे 313 मदरसे और कैंप बनाए जाएंगे. इस संगठन के लिए सिर्फ देशों से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी करोड़ों की फंडिंग इकट्ठी हुई है।

PM Modi MP Visit: धार से दिया स्वदेशी का संदेश, बोले– त्योहारों में देशी सामान खरीदें, दुकानों पर लगाएं ‘गर्व से कहो, ये स्वदेशी है

जैश-ए-मोहम्मद का ऑपरेशन 313 बेनकाब, 300 से ज्यादा ट्रेनिंग कैंप बनाने की तैयारी; मदरसा-कैंप के जरिए फैलाना चाहता था आतंक का जाल

पाकिस्तान का जैश-ए-मोहम्मद अपने संगठन को फिर से स्थापित करने के लिए एक नई साजिश रच रहा है. इसके लिए जैश-ए-मोहम्मद ने ‘ऑपरेशन 313’ शुरू किया है. इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए आतंकी करीब 4 हजार मिलियन पाकिस्तानी रुपये इकट्ठा करने में जुटे हैं।

जानकारी के अनुसार, इकट्ठे किए हुए इन पैसों से जैश आतंकियों की ट्रेनिंग के लिए 313 मदरसे और करीब 150 कैंप बनाएगा. ये मदरसे पाकिस्तान में बॉर्डर के इलाकों में बनाए जाएंगे. इस साल के अंत तक POK में 30 से ज्यादा हाईटेक मदरसे और कैंप बनाने का टारगेट फिक्स किया गया है।

 

विदेशों से हो रही है फंडिंग

पाकिस्तान से ही नहीं बल्कि विदेशो से भी इसके लिए फंड आ रहा है. खाड़ी देशों, सऊदी, मलेशिया, UAE और बांग्लादेश समेत कई देशों से करोड़ों की फंडिंग इकट्ठी हुई है. फंड को रेज करने के लिए डिजिटल अकाउंट्स का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. FATF मनी ट्रांजेक्शन पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है.

ऑपरेशन सिंदूर में हो गया था ध्वस्त

दरअसल, पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत जैश-ए-मोहम्मद को ध्वस्त कर दिया था, जिसके बाद इस आतंकी संगठन के चीफ मसूद अजहर ने जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय को फिर से बनाने के लिए एक ऑपरेशन शुरू किया है. जमात ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा था कि सब मिलकर एकजुट हों और एक साथ मिलकर काम करें। जैश-ए-मोहम्मद का ऑपरेशन 313 बेनकाब, 300 से ज्यादा ट्रेनिंग कैंप बनाने की तैयारी; मदरसा-कैंप के जरिए फैलाना चाहता था आतंक का जाल

Back to top button