Latest
गिरनार तीर्थ क्षेत्र की 5वीं टोंक पर जैन धर्मलम्बियों को पूजन का अधिकार देने की मांग को लेकर जैन मिलन संस्था ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

कटनी(यशभारत.काम)। गिरनार तीर्थ क्षेत्र की 5वीं टोंक पर जैन धर्मलम्बियों को पूजन का अधिकार देने के संबंध में जैन मिलन संस्था द्वारा अनुविभागीय दंडाधिकारी प्रदीप मिश्रा को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में गिरनार तीर्थ क्षेत्र की 5वीं टोंक पर जैन धर्मलम्बियों को पूजन का अधिकार देने की मांग की गई है। इस अवसर राष्ट्रीय चैयरमैन सुभाष सिंघई, अध्यक्ष अंकुर जैन, मंत्री संचित जैन, कोषाध्यक्ष मनीष जैन, मगन जैन, राकेश जैन, सुलभ जैन, विभोर जैन, राजेश जैन, संजीव जैन के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।