FEATUREDLatestउत्तरप्रदेशराष्ट्रीय

Jai Shri Ram Janmabhoomi: 15 जनवरी से शुरू होगा प्राण प्रतिष्ठा उत्सव 24 जनवरी तक चलेगा , श्रद्धालुओं को मिलेंगी लग्जीरियस फेसिलिटीज

Jai Shri Ram Janmabhoomi: 15 जनवरी से शुरू होगा प्राण प्रतिष्ठा उत्सव 24 जनवरी तक चलेगा , श्रद्धालुओं को मिलेंगी लग्जीरियस फेसिलिटीज। भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में उनके भव्य मंदिर का निर्माण कार्य अंतिम चरणों में है। इसके साथ ही भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मणजी और हनुमानजी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।

यह समारोह अगले वर्ष 2024 में 15 जनवरी से शुरू होगा और 24 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पूरे शहर में लंगर भी लगाए जाएंगे।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट व संघ परिवार ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश और विदेश से बुलाए जाने वाले अतिथियों की सूची बनाना शुरू कर दी है। इस दौरान उनके लिए भोजन, आवास और आदि चीजों की व्यवस्था रहेगी, जिसके लिए तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। अयोध्या शहर में जगह-जगह टेंट लगाएं जाएंगे।

Back to top button