मैहर जाने बाले श्रद्धांलुओं को जगन्नाथ ट्रस्ट कमेटी द्वारा किया जा रहा स्वळपाहार भोजन

मैहर जाने बाले श्रद्धांलुओं को जगन्नाथ ट्रस्ट कमेटी द्वारा किया जा रहा स्वळपाहार भोज
कटनी -शारदीय नवरात्र पर कटनी से होकर मैहर जाने बाले अलग अलग से श्रद्धांलुओं को स्वामी जगन्नाथ ट्रस्ट कमेटी द्वारा आज रविवार को लगभग 300 से अधिक संख्या में नरसिंहपुर जबलपुर की ओर से पधारे मैहर के दर्शनार्थियों का द्वारा फुलों की वर्षा कर स्वागत किया गया जगन्नाथ रसोई में सभी तीर्थ यात्रियों को भोजन भोजन कराया गया
नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर मैहर दर्शन के लिए पैदल यात्रा करने वाले मां शारदा के सभी श्रद्धालुओं की लगभग 300 से अधिक संख्या में जबलपुर, गाडरवारा, नरसिंह पुर की ओर से कटनी पहुंचे सभी यात्रीयों के लिए श्री जगदीश स्वामी मंदिर ट्रस्ट कमेटी की ओर से जगन्नाथ चौक में नवरात्रि पर्व पर मैहर के लिए कटनी नगर से जा रहे पैदल यात्रियों का स्वागत कर सभी के लिए भोजन की व्यवस्था गई है श्री एवं यश टायर हाउस पुरैनी में भी यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं के लिए जलपान फलाहार एवं आराम करने की व्यवस्था की गई है
जगन्नाथ स्वामी मंदिर ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद सरावगी, रथ यात्रा प्रभारी श्री विजय ठाकुर, शिव कुमार सोनी, पंडित चंद्रिका प्रसाद दुबे, शिशिर टुडहा, नीरज चौदहा, नटवरलाल कोटक, मुरली मनोहर अग्रवाल, नरेश ताम्रकार, विनोद मिश्रा, विपिन दुबे, राजकुमार महतेले ,मुन्ना ताम्रकार, राजेश तिवारी, विपिन तिवारी, विजय पटेल, पंकज ठाकुर,सावन कुमार* आदि ने अपनी सेवाएं दी l