Latest

Jabalpur To Ayodhya Train Astha: जबलपुर से अयोध्या के लिए 22 कोच की ट्रेन आस्था स्पेशल आज रवाना होगी

Jabalpur To Ayodhya Train Astha: जबलपुर से अयोध्या के लिए 22 कोच की ट्रेन आस्था स्पेशल आज रवाना होगी

...

Jabalpur To Ayodhya Train। शहर के अयोध्या जाने वाले यात्रियों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। जबलपुर से अयोध्या के लिए पहली आस्था स्पेशल ट्रेन आज जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक से रवाना होगी। 22 कोच की इस ट्रेन में 1341 यात्रियों ने अयोध्या के लिए अपना आरक्षण कराया है। इसमें जबलपुर से 1050 यात्री बैठेंगे और शेष नरसिंहपुर, इटारसी, भोपाल स्टेशन से ट्रेन में सवार होंगे।

आस्था स्पेशल ट्रेन में 22 कोच लगाए गए हैं, जिसमें से 20 कोच स्लीपर और शेष 2 पार्सल कोच होंगे। जबलपुर रेल मंडल ने आस्था स्पेशल ट्रेन के रैक तैयार कर लिए हैं। इसे मंगलवार दोपहर 12 बजे तक प्लेटफार्म एक पर खड़ा कर दिया जाएगा, ताकि यात्री आराम से इसमें बैठ सकें। गौरतलब है कि यह ट्रेन पहले 30 जनवरी को जबलपुर से रवाना की जानी थी, लेकिन अयोध्या में श्रृद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए आस्था स्पेशल ट्रेन की तिथि बदलकर 13 जनवरी कर दी गई।

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button